दिल्ली पुलिस ने एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेजॉन ग्राहक सेवा प्रोवाइडर बनकर 1,250 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को ठगने का आरोप है। पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 26 कर्मचारियों के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी औसतन प्रतिदिन छह अमेरिकी नागरिकों को धोखा देते थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस प्रकार अब तक लगभग 1,250 अमेरिकी नागरिकों को ठगा गया है।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि ये कॉल सेंटर पिछले सात महीनों से चल रहा था और अब तक कुल धोखाधड़ी लगभग 4 करोड़ रुपये (5,25,000 अमरीकी डालर) से अधिक की है। कॉल सेंटर के लोग अमेजॉन द्वारा नियोजित होने का दिखावा कर रहे थे और वीओआइपी कॉलिंग जैसी अवैध तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे कानूनी अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी के गेटवे को दरकिनार किया गया। आरोपी अमेरिका में मौजूद अमेजन के ग्राहकों की अमेजन आईडी हैक होने का दावा करके उनसे जबरन वसूली कर रहे थे।
Published: undefined
यह कॉल सेंटर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में चलाया जा रहा था। कॉल पर लोगों को ठगने की कोशिश करते हुए कर्मचारी रंगेहाथ पकड़े गए। स्पेशल स्टाफ दक्षिण जिला पुलिस ने 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 29 कंप्यूटर, दो इंटरनेट स्विच और दो मोडेम और अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली और परिसर के चारों ओर निगरानी बढ़ा दी गई।
इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम ने परिसर में छापा मारा और एक कार्यालय स्थापित किया। पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर चलाने के लिए किसी लाइसेंस और अधिकार के बारे में पूछे जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसमें एक व्हाट्सएप ग्रुप में विभिन्न अमेरिकी मोबाइल नंबर थे। जब ग्राहक इसके बारे में अधिक जानने के लिए वापस कॉल करेगा, तो आरोपी उन्हें एनीडेस्क ऐप के माध्यम से अपनी अमेजॉन आईडी की नकली रिपेयर दिखाएगा। पुलिस ने कहा, "धोखेबाजों के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined