देहरादून पुलिस को मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली। थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबंदी के बीच आशारोड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान गोकशी में आरोपी 11 साल से वांटेड कुख्यात बदमाश और उसके गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग की। मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर में एक गोली लगी।
Published: undefined
पुलिस की जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर में दो और बदमाश एहसान को एक गोली लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा भी जब्त किया गया है। अभियुक्त फैजान उर्फ फिल्टर पर 5,000 रुपए का इनाम है। उस पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Published: undefined
अभियुक्त पर दो वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। फैजान वर्ष 2012 से वांटेड चल रहा था। दूसरी तरफ अभियुक्त शमीम पर 12 और एहसान पर चार मुकदमे दर्ज हुए हैं।
घायल पुलिस कांस्टेबल और बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इजाल चल रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined