खाड़ी देश से गैंग ऑपरेट करते हुए धनबाद में आतंक मचाने वाले वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान को गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी की जा रही है। धनबाद पुलिस ने इसके लिए दिल्ली के प्रत्यर्पण कोर्ट में पिटीशन फाइल की है। पुलिस ने प्रिंस खान का हुलिया, उसकी तस्वीर, उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के साथ-साथ उसके फर्जी पासपोर्ट आदि का ब्योरा आवेदन के साथ संलग्न किया है।
Published: undefined
पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई द्वारा इंटरपोल से साझा की गई सूचनाओं के आधार पर बीते जुलाई में ही प्रिंस के खिलाफ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। विदेश में अगर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो उसे वापस तभी भारत लाया जा सकेगा, जब उसके प्रत्यर्पण का आदेश हो। इसलिए धनबाद पुलिस ने प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पिटीशन फाइल किया है।
Published: undefined
पुलिस ने जो सूचना जुटाई है, उसके मुताबिक प्रिंस खान दुबई या शारजाह में छिपा है और वहीं से धनबाद कोयलांचल में गैंग ऑपरेट कर रहा है। पिछले साल प्रिंस खान, हैदर अली के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। इसका खुलासा सीआईडी की जांच में हुआ था। इसके बाद उसका पासपोर्ट रद्द करवाया गया था।
Published: undefined
प्रिंस खान ने विदेश भागने के बाद वहां से धमकी भरे कई वीडियो जारी किए। उसके गुर्गों ने पिछले नौ-दस महीने में धनबाद में हत्या, रंगदारी, फायरिंग के दर्जनों ज्यादा वारदात अंजाम दिए हैं। हालांकि, पुलिस प्रिंस खान के गिरोह के 100 से ज्यादा गुर्गों और उसके मददगारों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उसका आतंक कम नहीं हो रहा।
Published: undefined
उसके गिरोह के अपराधियों ने करीब एक माह पहले शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में “कार सेंटर” नामक प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारी थी, तो पूरा शहर आंदोलित हो उठा था। इस वारदात के विरोध में एक नवंबर को कारोबारियों ने धनबाद बंद रखा था। हालांकि, बंद के दौरान गैंगस्टर प्रिंस के गुर्गे मेजर ने पर्चा जारी कर न सिर्फ वारदात की जिम्मेदारी ली थी, बल्कि ऐलान किया था कि रंगदारी न देने वाले सभी व्यवसायियों का यही अंजाम होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined