दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों की मदद से कथित तौर पर पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। श्रीकृष्ण नाम के आरोपी ड्राइवर का दावा है कि उसे आईएसआई के एक सदस्य ने हनी ट्रैप में फंसाया था, जिसने खुद को पूनम शर्मा बताया था।
Published: undefined
श्रीकृष्ण नाम के आरोपी ड्राइवर को जवाहरलाल नेहरू भवन से पकड़ा गया और ऐसा संदेह है कि उसने काफी संवेदनशील सूचनाएं स्थानांतरित की। पुलिस ने बताया कि वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और खुफिया दस्तावेज मुहैया कराता था। बताया गया है कि वह जिस व्यक्ति को जानकारी देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था। वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है। सूत्रों के अनुसार महिला पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है। मामले में अभी तक विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Published: undefined
इससे पहले हाल ही में दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मंडी से चीनी मूल की दो संदिग्ध महिलाओं की गिरफ्तारी की गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने कहा था कि यह साफ इशारा कर रहा है कि चीन हनी ट्रैप के जरिए भारत के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया था। महिलाओं के पास से नेपाली पासपोर्ट बरामद हुआ था, जबकि वे चीन की रहने वाली थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined