पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मामले से संबंधित कुछ रिकॉर्ड कोलकाता के ताला थाने में फर्जी तरीके से बनाए गए और बदले गए थे।
Published: undefined
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने कोलकाता की एक विशेष अदालत को बताया है कि उसने मामले में ताला थाने का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है जिसे जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल), कोलकाता को भेजा गया है। मामले में सीबीआई ने ताला थाने के प्रभारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
ताला थाने के तत्कालीन प्रभारी अभिजीत मंडल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से हिरासत में पूछताछ कर रही सीबीआई ने अदालत को सूचित किया कि उसकी जांच में नए अतिरिक्त तथ्य सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि ताला थाने में मामले से संबंधित कुछ गलत रिकॉर्ड बनाए गए थे और बदले गए थे।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मंडल को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जबकि घोष को अदालत के आदेश के बाद बलात्कार और हत्या मामले में 15 सितंबर को हिरासत में ले लिया गया था। सीबीआई से पहले कोलकाता पुलिस ने इस भयानक घटना के अगले दिन 10 अगस्त को मुख्य संदिग्ध संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि अपराध में उसकी भूमिका पहले ही सामने आ चुकी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined