देश की राजधानी दिल्ली में आपराध बढ़ते जा रहे हैं। जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वह पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला दिल्ली के मुकुंदपुर की कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के सामने का है। यहां दो गुटों के बीच जमकर चाकू बाजी और गोलियां चलीं। इस दौरान एक युवक की चाकू लगने से और दूसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, दो युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम में प्राथमिक इलाज कराया गया। इसके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी की बीच कुछ लड़कों का झगड़ा हुआ। देखते ही देखते ही यह झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान चाकूबाजी के साथ गोलियां चलीं। एक परिजन के मुताबिक, उनके लड़के का इलाके की ही कुछ लड़कों के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया। परिजनों का कहना है कि इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची।
Published: undefined
पूरी घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो बुराड़ी और भलस्वा डेयरी दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कई घंटे तक यह दोनों जिले की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। कई घंटे तक चले इस सीमा विवाद के बाद तय हुआ कि मामला भलस्वा डेयरी थाना पुलिस के तहत आएगा। सीमा विवाद के बीच एक युवक का शव घंटों सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined