दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम 20 वर्षीय साहिल द्वारा ने 16 वर्षीय साक्षी की बेरहमी हत्या कर दी थी। साक्षी के तीन दोस्तों को पुलिस ने जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, साक्षी के तीन दोस्तों अजय उर्फ झबरू, भावना और नीतू को मामले के संबंध में जरूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है। यह तीनों साक्षी और साहिल के बीच के मुद्दों के बारे में जानते थे।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को साक्षी और उसकी दोस्त भावना के बॉयफ्रेंड अजय ने साहिल को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी। झबरू ने कहा कि हम शनिवार को साहिल से मिले और उससे दूर रहने को कहा था। लेकिन हमें उसके इरादों के बारे में पता नहीं था।
Published: undefined
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के दिन साहिल ने दोपहर में शराब पी थी। जब साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रही थी, तब साहिल ने साक्षी को करीब 20 बार चाकू मारा था। इतना ही नहीं साहिल ने कई बार बड़े पत्थर से वार करके उसे कुचल दिया था।
Published: undefined
एक अधिकारी ने कहा कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल ने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन बंद कर लिया था। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के हाथ अभी वह चाकू नहीं लगा है जिससे साहिल ने साक्षी की हत्या की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined