अपराध

दाऊद ने परिवार के सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजा, इमरान सरकार पर बढ़ते वैश्विक दबाव से घबराया

खुफिया सूत्रों ने बताया कि दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम जो कराची में डिफेंस हाउसिंग एरिया में रहता है, वह भी पिछले दो हफ्तों से रडार के दायरे से बाहर है। दाऊद का कुख्यात लेफ्टिनेंट और जबरन वसूली करने वाला आदमी छोटा शकील भी इन दिनों कम झूठ बोल रहा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पाकिस्तान की सरजमीं से आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए वैश्विक दबाव बढ़ता देख भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा दाऊद इब्राहिम ने अपने परिवार के प्रमुख सदस्यों को कराची से रवाना कर दिया है, जिसमें उसका बेटा और दो छोटे भाई शामिल हैं। भारतीय खुफिया सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इससे पहले, दाऊद ने अपनी बड़ी बेटी माहरुख के लिए पुर्तगाली पासपोर्ट की व्यवस्था की थी। माहरुख की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है।

Published: undefined

सूत्रों ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई मुस्तकीम अली कास्कर पहले से ही दुबई में बसा हुआ है और संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कतर में डी-कंपनी के 'वैध' कारोबार की देखभाल करता है। मुस्तकीम संयुक्त अरब अमीरात में एक कपड़ा कारखाना चलाता है। कथित तौर पर वही डी-परिवार के उन करीबी रिश्तेदारों की देखभाल भी करता है, जिन्हें हाल ही में कराची से दुबई भेजा गया था।

Published: undefined

खुफिया सूत्रों ने बताया कि दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम जो कराची में डिफेंस हाउसिंग एरिया में रहता है, वह भी पिछले दो हफ्तों से रडार के दायरे से बाहर है। दाऊद का कुख्यात लेफ्टिनेंट और जबरन वसूली करने वाला आदमी छोटा शकील भी इन दिनों कम झूठ बोल रहा है। साल 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के एक आरोपी अनीस इब्राहिम ने भी डी-कंपनी के वित्तीय साम्राज्य की देखभाल के लिए अपने बच्चों को मध्यपूर्व के एक देश में भेज दिया है।

Published: undefined

इस समय अनीस सिंध प्रांत के कोटली औद्योगिक क्षेत्र में कराची से 154 किमी दूर स्थित मेहरान पेपर मिल की देखभाल करता है। पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा संरक्षण प्राप्त यह पेपर मिल कथित रूप से फेक इंडियन करेंसी नोट्स (एफआईसीएन) की छपाई में शामिल है। इससे पहले, विदेशी संपत्ति नियंत्रण के ट्रेजरी कार्यालय के अमेरिकी विभाग ने इस्लामाबाद को पेपर मिल को बंद करने के लिए कहा था, क्योंकि यह भगोड़े दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दायर विदेशी नारकोटिक्स किंगपिन अधिनियम के अधीन था।

Published: undefined

दाऊद के एक और भाई नूरुल हक की पाकिस्तान में मौत हो चुकी है, वहीं उसके सबसे बड़े भाई साबिर अहमद को 1981 में मुंबई में गोलीबारी में मार दिया गया था। साबिर का परिवार बाद में पाकिस्तान चला गया और वही दाऊद की देखभाल कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि डॉन का बेटा मोइन कासकर ब्रिटेन के जाने-माने दक्षिण एशियाई मुस्लिम कारोबारी की बेटी से शादी करने के बाद अक्सर लंदन चला जाता है। यह दंपति कथित रूप से 2019 तक कराची में दाऊद के क्लिफ्टन बंगले में रह रहा था। मोइन कराची, लाहौर और यूएई में डी-कंपनी के करोड़ों का रियल एस्टेट व्यवसाय संभालता है।

Published: undefined

दरअसल वैश्विक एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के दबाव में, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के किंगपिन मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जैसे ही खीट प्रमुख को इमरान खान सरकार ने निशाना बनाया, फोकस (दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर मीडिया का) दाऊद इब्राहिम की तरफ चला गया, जिसका नाम इंटरपोल और वैश्विक आतंकवादियों की सूची में भी है।

Published: undefined

हालांकि डी-कंपनी को लश्कर ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की गिरफ्तारी के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि जावेद मियांदाद के पूर्व क्रिकेट सहयोगी, प्रधानमंत्री इमरान खान शायद इससे ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकते हैं। आमतौर पर दाऊद इब्राहिम जब भी सिंडिकेट वैश्विक अधिकारियों के रडार पर आता है, उसकी पूरी डी-कंपनी अपने प्रमुख सदस्यों को इधर-उधर भेजने लगती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined