गुजरात से आए दिन दलितों पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर एक दलित व्यक्ति की हत्या का मामला समाने आया है। दलित सरपंच के पति को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। दरअसल 51 साल के मांजीभाई सोलंकी रणपुर-बरवाला सड़क से गुजर रहे थे। तभी उनकी बाइक की टक्कर एक गाड़ी से हो गई। जिसके बाद 6 लोगों ने उन्हें पीट पीट कर अधमरा कर दिया। मांजीभाई ने इसकी खबर अपने जानने वालों की दी, लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
मांजीभाई के परिजनों के मुताबिक उन्होेंने फोन पर बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, उसके बाद 5-6 लोग आए और उनके साथ मारपीट की। लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से मारा। मांजीभाई, रणपुर तालुका के जलिया गांव की सरपंच गीता सोलंकी के पति हैं।
Published: undefined
घायल मांजभाई को उनके परिजनों ने अहमदबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मांजीभाई सोलंकी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। और उनके रिश्तेदार उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि मांजीभाई को पहले से ही हमले की आशंका थी। मांजी और उनकी पत्नी ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग भी की थी। लेकिन उन्हों सुरक्षा मुहैया नहीं करवाया गया। 2018 जून में उन्होंने इस मसले पर राज्य के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी को चिट्ठी भी लिखी गई थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके परिवार को जान से मारे जाने का खतरा है, यही कारण है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। उन्हें सुरक्षा दि गई थी लेकिन दो महीने में ही वापस ले ली गई।
Published: undefined
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी इस घटना को लेकर गुजरात सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में जातिवादी अत्याचार और हत्या लगातार हो रही है। सुरक्षा कीं मांग के बावजूद एक दलित की निर्मम हत्या कर दी गई। मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में इस प्रकार के जघन्य अपराधों का लगातार जारी रहना बहुत दुखद, निंदनीय और शर्मनाक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined