अपराध

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा दलितों पर अत्याचार, अमेठी में प्रधान के पति की जिंदा जलाकर हत्या

मृतक दलित प्रधान पति के परिवार ने गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष पर अगवा करने का आरोप लगाया है। इस बीच मृतक का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह भी इन्हीं लोगों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक और दहलाने वाली वारदात अमेठी से सामने आई है, जहां गुरुवार रात एक दलित प्रधान के पति को कुछ लोगों ने अगवा कर जिंदा जला दिया। इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Published: undefined

हत्या के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ने यह दहलाने वाली घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है, जहां के ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार सुबह घर से कहीं जाने के लिए निकले थे।

Published: undefined

इसके बाद जब अर्जुन काफी देर के बाद भी घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस को इसकी खबर दी। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे अर्जुन अधजली हालत में एक ग्रामीण कृष्ण कुमार के अहाते में मिले। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से आज सुबह उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Published: undefined

वहीं मृतक के परिवार ने गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष पर अगवा करने का आरोप लगाया है। इस बीच मृतक का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह भी इन्हीं लोगों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं। इस दहलाने वाली घटना पर जिले के एसपी ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined