जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कमांडेंट को सोमवार को एक महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बल की महिला अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कमांडेंट को गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
उधमपुर पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में तैनात सीआरपीएफ की एक सहायक कमांडेंट ने अपने कमांडेंट सुरिंदर सिंह राणा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
Published: undefined
महिला अधिकारी की शिकायत पर कमांडेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न के लिए यौन टिप्पणी करना), धारा 354-डी (यौन पक्ष की मांग करना) और धारा 509 (जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined