उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए बिकरु कांड में पुलिस को गुरुवार को एक और सफलता मिली। पुलिस ने फरार पचास हजार के इनामी वितुल दुबे को घाटमपुर के सजेती से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी 6 माह से तलाश कर रही है।
Published: undefined
बीते सप्ताह उस पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी। उसका पिता अतुल दुबे और चचेरा भाई अमर दुबे पहले ही एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। हालांकि अभी पुलिस अफसर वितुल दुबे की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
Published: undefined
कानपुर के सजेती थाना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी के पास एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नम्बर की एक गाड़ी मिली है।
Published: undefined
बता दें कि चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 की रात दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और फायरिंग कर दी थी। इस घटना में तत्कालीन सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत छह आरोपियों को एनकाउंटर में मार दिया था, जबकि अबतक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में नामजद आरोपी वितुल दुबे फरार हो गया था जिसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined