बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर स्टेशन से सोमवार को ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार के कथित अपहरण के मामले में एक नाटकीय मोड़ आ गया। पुलिस ने कथित अपहृत अधिकारी को बख्तियारपुर के होटल से पकड़ लिया है। पुलिस का दावा है कि अधिकारी ने खुद के अपहरण का नाटक रचा था।
Published: undefined
परिजनों द्वारा अपहरण की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और मोबाइल लोकेशन के जरिए अधिकारी को बख्तियारपुर के एक रेस्टोरेंट से पकड़ लिया। पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास अधिकारी का अपहरण नहीं हुआ था, उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
Published: undefined
इससे पहले बताया गया था कि नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार सोमवार को पूर्णिया हटिया कोसी एक्सप्रेस से विभागीय प्रशिक्षण के लिए गया जा रहे थे। इसी दौरान खुसरूपुर स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उन्हें ट्रेन से उतार लिया।
Published: undefined
उनके परिजनों के मुताबिक, जब अपराधियों ने उन्हें ट्रेन से उतारा तो दीपक प्लेटफॉर्म से खेत की ओर भागने लगे थे। भागने के क्रम में ही फोन से उन्होंने घर वालों को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर के बाद फोन कट गया और उसके बाद स्विच ऑफ हो गया।
Published: undefined
परिजनों ने खुसरूपुर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। दीपक कुमार इससे पहले लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद बीपीएससी से आरडीओ में उनका चयन हुआ। वह ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए गया जा रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined