अपराध

बिहार: कमरे में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एक साथ दोनों शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर के कमरे से एक युवती और युवक का शव बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। पुलिस के मुताबिक, कसबा टोला गांव के नवल साह के घर के अन्दर एक रुम में उसकी बेटी गौरी कुमारी और गाँव के ही एक युवक मोहम्मद आशिक का शव पंखे से झूलता पाया गया।

बताया जाता है कि मृतक युवती के पिता साह द्वारा मंगलवार की सुबह दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया। जब दरवाजा नहीं खुला तब स्थानीय कुछ लोग अनहोनी की आशंका से इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही लोगों ने युवक और युवती का शव पंखे से लटका पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Published: undefined

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एक साथ दोनों शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

सरैया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार चंदन ने कहा कि घर के अंदर एक ही रूम में दोनों डेड बॉडी पाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। प्रथम दृश्य मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

उन्होंने कहा कि दोनों शवों के गले में काला निशान है, जिससे आत्महत्या का मामला लगता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस की टीम घटनास्थल से जांच के विभिन्न पहलुओं हेतु साक्ष्य भी इकट्ठा की हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया