बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र में एक मीट और मछली विक्रेता को मुफ्त में मांस नहीं देना महंगा पड़ गया। आरोप है कि मुफ्त में मांस देने से इनकार करने पर बीच बाजार में उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे बाद में मौत हो गई। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एकवारी गांव के रहने वाले अयोध्या अपने गांव के बाहर हनुमान छपरा के समीप मीट-मछली की दुकान चलाते थे। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की रात भी अपनी दुकान पर मीट-मछली बेच रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के रहने वाले पुर्नवासी चौधरी दुकान पर आया और मुफ्त में मीट की मांग की।
Published: undefined
अयोध्या ने जब मीट देने से मना किया तब चौधरी को गुस्सा आ गया और उसने व्रिकेता की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसने और कई ग्रामीणों को बुला लिया और धारदार हथियार से मांस विक्रेता के शरीर पर वार कर दिया। इसे बाद गंभीर रूप से जख्मी विक्रेता को सड़क किनारे फेंककर सभी लोग फरार हो गए।
Published: undefined
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने घायल अयोध्या प्रसाद को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल ले गए जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
Published: undefined
सहार के थाना प्रभारी प्रमेाद कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में पूर्णमासी सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined