बिहार के अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना से तीन से चार दिन पहले विमल कुमार ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर एक्शन लिया गया होता तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि 2019 में उनके बड़े बेटे की हत्या कर दी गई थी, लेकिन उस मामले में भी दोषियों के खिलाफ सही तरीके से कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर ठीक से कार्रवाई की गई होती तो आज मेरे दूसरे बेटे की जान नहीं जाती।
Published: undefined
पत्रकार विमल कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए अररिया के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।
Published: undefined
बिहार के अररिया के रानीगंज इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित आवास से पत्रकार विमल कुमार को अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वे दरवाजा खोलकर घर बाहर निकले, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
दो साल पहले विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे। आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने की वजह से बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined