बिहार के सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक कहरा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक, जेडीयू नेता जवाहर यादव शुक्रवार को बरियाही स्थित एक सैलून में सेविंग के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने जवाहर यादव को दो गोली मारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। तकनीकी शाखा और एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
Published: undefined
इस पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दूध बूथ संचालक और बीजेपी नेता अजय शाह की गोली मार हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined