बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार सुबह संदिग्ध जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा और सोनवालिया गांव की है।
Published: undefined
बैकुंठपुर थाने के एसएचओ धनंजय कुमार ने बताया कि इन दोनों गांवों में रहस्यमयी मौतें हुईं हैं। मौत के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान बसहा गांव के देवेंद्र यादव और रमेश महतो के रूप में हुई है, जबकि जे.के. यादव सोनवालिया गांव के रहने वाले थे।
Published: undefined
सूत्रों के मुताबिक, इन सभी ने एक ही जगह से शराब खरीदी थी और शुक्रवार शाम को इसका सेवन किया था। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन उन्हें गोपालगंज के नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान सुबह तीन लोगों की मौत हो गई।
Published: undefined
रिंकू यादव और पांच अन्य का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धनंजय कुमार ने कहा, "हमने मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"
Published: undefined
गोपालगंज के जिलाधिकारी ने मामले की जांच अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। नौ मार्च को सीवान में तीन और पश्चिमी चंपारण जिले में दो अन्य लोगों की बुधवार को जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। पश्चिमी चंपारण में जिले के नौतन थाना अंतर्गत नौतन टोला गांव में दो व्यक्तियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined