राजधानी दिल्ली में एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 पर बड़ा सट्टा लगाने वाले एक पूरे रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार करने के साथ इनके पास से भारी मात्रा में नकद रुपये और सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे कई मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं।
Published: undefined
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में पांच लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। इन सट्टेबाजों के पास से कुल 28,55,000 लाख रुपये कैश, 12 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए गए।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इस तरह की सूचना मिली थी की पूर्वी जिले से आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी चल रही है। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसने दबिश देकर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में यह पता चला है कि इसका मास्टरमाइंड शाह कमल है, जिसने सभी तरह की व्यवस्था की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने माना की वह लंबे समय से सट्टेबाजी कर रहे हैं।
Published: undefined
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, "पुलिस टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। बाद में और जानकारी मिली की यह लोग रमेश पार्क एरिया से हैं। बताई जगह पर रेड डाली गई और सभी अपराधियों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास भारी मात्रा में नगद मिला है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined