उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब अतीक की पत्नी शाइस्ता की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उन्होंने उमेश पाल की हत्या के बाद 27 फरवरी को सीएम योगी को लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड के बहाने हत्या किए जाने की आशंका जताई थी।
Published: undefined
सीएम योगी को लिखे पत्र में शाइस्ता ने लिखा था कि उमेश पाल मर्डर केस में उनके और उनके पति अतीक अहमद, देवर अशरफ और बेटे असद के खिलाफ साजिश रचने के आरोप निराधार हैं। चिट्ठी में शाइस्ता ने इसे राजनीतिक रंजिश का मामला बताते हुए कहा था कि बीएसपी ने जब से उन्हें प्रयागराज के मेयर का प्रत्याशी घोषित किया है, तबसे यहां के एक स्थानीय नेता और सरकार में काबीना मंत्री ने साजिश रचना शुरू कर दिया था और उसी साजिश में उमेश पाल की हत्या हुई।
Published: undefined
शाइस्ता के खत के मुताबिक, उमेश पाल विधायक राजू पाल की हत्या में गवाह नहीं थे। उमेश पाल अपने अपहरण के मामले में वादी थे जिसमें उनकी गवाही 16-17 अगस्त 2016 को दर्ज हो चुकी थी। शाइस्ता ने लिखा कि मेरे पति अतीक और देवर अशरफ के पास उमेश पाल की हत्या का कोई मकसद नहीं था। ये एक गंभीर राजनीतिक साजिश है। पत्र में आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ को अहमदाबाद और बरेली जेल से लाकर हत्या की साजिश रच रही है।
Published: undefined
चिट्ठी में शाइस्ता ने लिखा कि दो पुलिस अधिकारी अतीक के विरोधियों से उनकी हत्या की सुपारी ले चुके हैं। शाइस्ता ने अपने पति, देवर और बेटों की रक्षा की गुहार सीएम योगी से लगाते हुए पत्र में लिखा था कि आपके द्वारा मिट्टी में मिलाने के बयान के बाद उन्हें मेरे पति, देवर और बेटों की हत्या का पूरा मौका मिल गया है। उन्होंने लिखा कि यह एक गंभीर राजनीतिक साजिश है जिसका पर्दाफाश निष्पक्ष जांच से ही संभव है, क्योंकि प्रयागराज पुलिस पूरी तरह से मंत्री के दबाव में काम कर रही है।"
Published: undefined
चिट्ठी में शाइस्ता ने बार-बार ये आशंका जताई थी कि मुकदमे में रिमांड के बहाने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो सकती है। फिलहाल अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है और पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हैं। शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में नामजद है और उन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने शाइस्ता की तलाश तेज कर दी है। प्रयागराज में आज भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है। हर उस ठिकाने पर दबिश दी जा रही है, जहां शाइस्ता के छिपे होने की संभावना हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या पहले से थी अतीक-अशरफ को मारने की तैयारी, दो सप्ताह पहले अशरफ ने कहा था- 'अफसर ने धमकी दी है निपटा देंगे'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined