अपराध

उत्तर प्रदेश: जेल से वीडियो कॉल के जरिए अपराधी कर रहे जुर्म का कारोबार, अधिकारी अनजान

कमिश्नर और आईजी रेंज ने बागपत जेल में अचानक छापामारी कर बैरक खंगालीं। जांच पड़ताल में अधिकारियों को वाईफाई राउटर और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बंदी जेल से ही जुर्म का कारोबार चला रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में अपराधियों द्वारा जेल से ही जुर्म का नेटवर्क चल रहा है। कई जेलों में मोबाइल फोन पकड़ भी गए हैं। अपरधियों का ऐसा ही एक नेटवर्क बागतप जेल से चल रहा था। यहां दस अपराधी व्हाट्सएप कॉल के जरिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में डर का करोबार कर रहे थे। कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम और आईजी रेंज आलोक सिंह ने मंगलवार को जेल में छापामारी कर इसकी पोल खोली है। कौन अपराधी जेल में फोन चला रहे थे, इसकी जांच में साइबर एक्सपर्ट जुटे हैं।

Published: undefined

कमिश्नर और आईजी रेंज ने बागपत जेल में अचानक छापामारी कर बैरक खंगालीं। जांच पड़ताल में अधिकारियों को वाईफाई राउटर और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बंदी जेल से ही जुर्म का कारोबार चला रहे हैं।

Published: undefined

कहा जा रहा है कि बिना जेल प्रशासन की सहायता के अपराधियों का इतना बड़ा नेटवर्क नहीं चल सकता। जिल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अपराधी जेल के अंदर से इतना बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं और जेल प्रशासन को भनक तक नहीं थी। छापेमारी के बाद साइबर एक्सपर्टों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में विक्की सुन्हेड़ा समेत दस अपराधियों के नाम सामने आ रहे हैं।

Published: undefined

बागपत जेल में क्षमता से 1800 ज्यादा अपराधी बंद हैं। वहीं सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी काफी कम है। बागपत जेल में 126 पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए, लेकिन सिर्फ 41 पुलिसकर्मी ही हैं। वहीं जेल के कई सीसीटीवी कैमरें खराब पाए गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined