पंजाब के जालंधर में सोमवार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर और पंजाब पुलिस के डीएसपी दलबीर सिंह देयोल रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। नए साल का जश्म मनाने निकले दलबीर सिंह देयोल का शव बस्ती बावा खेल के पास पड़ा मिला।
Published: undefined
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने मीडिया को बताया कि दलबीर सिंह देयोल पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात थे। वह शनिवार शाम नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले थे। रविवार देर रात सिंह को उनके परिचितों द्वारा छोड़ने के बाद एक वाहन ने टक्कर मार दी। उनका शव यहां बस्ती बावा खेल के पास मिला।
Published: undefined
देयोल ने एशियाई खेलों में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 16 दिसंबर को उन्होंने जालंधर के बस्ती इब्राहिम खान गांव के निवासियों के साथ झगड़े के बाद नशे की हालत में गोलीबारी की थी, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से उनके शराब पीने पर आपत्ति जताई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined