अपराध

'आप' के विधायक को धमकी, गैंगस्टर ने फोन कर कहा- 10 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी दो नहीं तो पूरे परिवार को मार डालेंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और आईटी एक्ट की 66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है।

Published: undefined

झा ने अपनी शिकायत में कहा, "20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है। मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी। इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की। उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा।"

Published: undefined

बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉर्डिंग, 15 एसएमएस और 15 कॉल करके उसे धमकाने के लिए भेजा है। फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined