अपराध

दिल्ली में म्यांमार की महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने म्यांमार की महिला के साथ गैंगरेप को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया है और 3 मार्च तक मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उठाए गए कदमों के साथ विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो 

राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में म्यांमार की एक शरणार्थी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने चार लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। दिल्ली महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुताबिक, यह घटना 23 फरवरी को हुई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कालिंदी कुंज इलाके से एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद एक कमरे में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। गैंगरेप से पहले उसे बेहोश कर दिया गया था।

Published: undefined

इतना ही नहीं बाद में आरोपियों ने उसकी पिटाई भी की। फिर इसके बाद आरोपी उसे सुनसान इलाके में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले में 25 फरवरी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Published: undefined

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने म्यांमार की नागरिक के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। स्वाति मालीवाल ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी को भेजे नोटिस में मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के साथ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। डीसीडब्ल्यू ने पुलिस से 3 मार्च तक लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया