देश की राजधानी दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस ने एक बीएमडब्लू कार को रोकने की कोशिश की, तो कार चालक ने पुलिस कांस्टेबल और पैदल यात्रियों पर ही अपनी कार चढ़ा दी। इस हादसे में पैदल यात्री और पुलिस कांस्टेबल जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, बीएमडब्लू कार सवार दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था।
Published: undefined
यह घटना मंगलवार रात की है, जब दो बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल सरिता विहार के एच ब्लॉक में गश्त दे रहे थे, तभी उनकी नजर एक बीएमडब्लू कार पर पड़ी, जिसमें केक रखा हुआ था। कार में मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना और धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मदद के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल को बुलाया, तो उसे आते देखकार सवार मदनपुर खादर के जनता फ्लैट्स की तरफ भागने लगे, जहां पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की।
Published: undefined
डीसीपी साउथ ईस्ट आरसी मीणा ने कहा, "कार चालक ने कांस्टेबल अंकुर को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें उसने किसी तरह कूदकर खुद की जान बचाई। इसके बाद कार चालक ने कांस्टेबल जितेंद्र को जान से मारने के इरादे से उस पर कार चढ़ा दिया और भाग निकला। इसके बाद भागने के चक्कर में बीएमडब्ल्यूने फिर से एक जूस की दुकान में टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया।”
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि इसके बाद कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिश करने वाली कार का पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार कार को जब्त कर लिया गया है। कार में से बीयर की बोतलें और मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। इस हादसे में कांस्टेबल जितेंद्र के पैर में चोट आई है और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला है कि कार अमित भड़ाना के नाम पर है, जिसने अपनी कार मदनपुर खादर निवासी अपने चचेरे भाई कुलदीप भंडारी को दी थी।
कुलदीप अपने दोस्तों के साथ भाई की कार में अपना जन्मदिन मना रहा था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined