अपराध

मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना! शादी में गई ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, श्मशान घाट के पास मिला शव

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात चमन की बारात थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली पहुंची, जहां फेरों के दौरान भाविका को एक चारपाई पर सुलाकर अनिल कुमार लघुशंका के लिए चले गये और जब कुछ देर बाद लौटे तो भाविका गायब मिली।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी, जिसका शव श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भावनपुर पुलिस के अनुसार गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र निवासी अनिल कुमार अपनी बेटी भाविका (ढाई वर्ष) और बेटे युग के साथ अपने साले चमन, निवासी फतेहपुर थाना लोहिया नगर, के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

Published: undefined

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात चमन की बारात थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली पहुंची, जहां फेरों के दौरान भाविका को एक चारपाई पर सुलाकर अनिल कुमार लघुशंका के लिए चले गये और जब कुछ देर बाद लौटे तो भाविका गायब मिली।

पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, वहीं बच्ची के गायब होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इसी बीच काली नदी के निकट घूमने गए ग्रामीणों ने पुलिस को श्मशानघाट के पास बच्ची का शव होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस और भाविका के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर बच्ची की हत्या का संदेह जताया है, जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया