जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं। उनकी निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब यह दावा किया है कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है। इससे पहले ये खबर आई थी की स्ट्रीक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं।
Published: undefined
हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट में मातम सा छा गया था, उनके साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने उनके निधन की जानकारी देते हुए गहरा शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट किया कि स्ट्रीक हमारे देश के महान ऑलराउंडर थे। उनके साथ क्रिकेट खेलने का एहसास मेरे लिए काफी सुखद रहा। हालांकि अब उन्होंने फिर से सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि स्ट्रीक जिंदा हैं।
Published: undefined
उनकी मौत की खबर पर कई खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया था। क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सीन विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दु्खः और संवेदना व्यक्त की है। अश्विन ने लिखा, “हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे। उदास!! वास्तव में दुःखद।''
Published: undefined
वहीं शॉन विलियम्स ने लिखा, "अजीब! कोई भी शब्द यह नहीं समझा सकता कि आपने और आपके परिवार ने मेरे और कई अन्य लोगों के लिए क्या किया है। हमारे दिल टूट गए हैं, आप अपने पीछे एक सुंदर परिवार और हमारे लिए जीने के लिए एक विरासत छोड़ गए हैं! आपकी याद आएगी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले स्ट्रीक।''
Published: undefined
2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्हें 2006 में इंग्लैंड की काउंटी टीम वार्विकशर ने 2 साल के करार के साथ अपना कप्तान बनाया। लेकिन, कुछ निजी वजहों के चलते उन्हें ये करार जल्दी ही खत्म करना पड़ गया। इसके बाद 2007 में वो इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद हीथ स्ट्रीक ने कोचिंग को भी अपना करियर बनाया। उन्होंने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को कोचिंग की। हालांकि, क्रिकेट के उनके इस शानदार करियर पर तब एक दाग लग गया, जब ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें 8 साल के लिए बैन कर दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined