क्रिकेट

World Cup 2023: विश्‍व कप में भाग लेने भारत नहीं आएगी पाकिस्‍तान की टीम? PM शहबाज शरीफ ने गठित किया 14 सदस्यीय समिति

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस साल अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप में देश की क्रिकेट टीम की भागीदारी पर विचार करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस साल अक्टूबर में भारत में होने वाले विश्व कप में देश की क्रिकेट टीम की भागीदारी पर विचार करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, समिति सभी प्रासंगिक कारकों पर गौर करने के बाद प्रधानमंत्री के विचार और अनुमोदन के लिए अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देगी।

Published: undefined

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 27 जून को शरीफ को संबोधित अपने पत्र में सभी निर्धारित प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी के लिए आयोजकों को हरी झंडी देने से पहले संघीय सरकार की मंजूरी मांगी है।

Published: undefined

बिलावल की अध्यक्षता वाली समिति में आंतरिक मंत्री, कानून मंत्री, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री, कश्मीर मामलों के सलाहकार, स्थापना सलाहकार, विदेश सचिव, पीएसपीएम और खुफिया एजेंसियों तथा संवेदनशील विभागों के प्रतिनिधि शामिल हैं। समिति को अपनी बैठक आयोजित करने और विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर विचार करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Published: undefined

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान आगामी विश्व कप में भारत में खेलने से मना कर सकता है और यह घोषणा कर सकता है कि वह अपने सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेगा।

प्रधानमंत्री ने इस संवेदनशील मामले पर अपनी अंतिम मंजूरी के लिए समिति को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।

Published: undefined

पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर द्वारा शरीफ को सीधे लिखे गए पत्र में बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी के लिए मंजूरी मांगी है। वह चाहती है कि यदि सरकार इस प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए मंजूरी प्रदान करती है, तो वह पाकिस्तान टीम के निर्धारित मैचों के आयोजन स्थलों के संबंध में सलाह भी दे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया