भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। अब वह आईपीएल 2025 में आआर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें, द्रविड़ को गौतम गंभीर ने रिप्लेस किया, जो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर थे। हाल ही में चर्चा थी कि गंभीर के जाने के बाद कोलकाता में द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि द्रविड़ केकेआर नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं।
Published: undefined
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 वर्षीय द्रविड़ की आरआर में वापसी की संभावना है। रिपोर्ट की मानें तो, "आरआर और द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है और इस संबंध में घोषणा जल्द ही की जाएगी।" द्रविड़ का आरआर के साथ लंबा रिश्ता रहा है।
वह आरआर के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी साल 2013 में चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची। उन्होंने इसके अलावा, 2014 और 2015 में मेंटोंर की भूमिका निभाई और टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
Published: undefined
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अगर द्रविड़ आरआर से जुड़ते हैं तो फ्रेंचाइजी कुमार संगाकारा को बरकरार रखेगी या नहीं। संगाकारा 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ 2015 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ जुड़े रहे हैं। वह इंडिया अंडर-19 और भारत 'ए' टीम के मुख्य कोच रहे। वह उसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडेमी (एनसीए) में चेयरमैन बने। उन्होंने अक्टूबर 2021 से भारत की सीनियर टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined