भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 2023 होना है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
Published: undefined
इस बीच सबके मन में सवाल है कि वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ये तो बता दिया है कि टीम में जगह पक्की करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी भी खिलाड़ी के बारे में कह नहीं सकते कि आपकी जगह टीम में तय है।
Published: undefined
रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ ही दिनों में सिलेक्शन मीटिंग होना है। जिसमें इंजरी से वापसी करने वाले खिलाड़ियों पर बात होगी। उनकी वापसी पर विचार किया जाएगा। लेकिन सच कहूं तो किसी के भी सिलेक्शन की गारंटी नहीं है, सभी को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए परफॉर्म करना ही होगा। हां, कुछ खिलाड़ियों को जरूर पता है कि वे खेलेंगे ही। रोहित शर्मा ने कहा कि हम देखेंगे कि वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले टीम का कॉम्बिनेशन किस तरह जा रहा है, उसी हिसाब से टीम चुनेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined