क्रिकेट

दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 25 हजार रन

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने दूसरी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी क्रिकेट मैदान पर कदम रखते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेते हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने दूसरी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए। विराट ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

Published: undefined

कोहली ने सबसे तेज 25 हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने सबसे कम 549 पारियों में 53.7 की औसत से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए हैं। बता दें कि विराट ने अपनी दूसरी पारी में 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली को टॉड मर्फी ने स्टंप्स आउट कराया।

Published: undefined

किंग कोहली ने रविवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर में नाथन लियोन के ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ चौका मारकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अपने 25000 रन के आंकड़े को पार कर लिया।

Published: undefined

विराट कोहली 25000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले केवल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 782 पारियों में 48.5 की औसत से 34357 रन हैं।

Published: undefined

सचिन और विराट के अलावा दुनिया के अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined