भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (शुक्रवार) से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा। लेकिन उससे पहले मैदार के बाहर जीत-हार को लेकर चर्चा गरम है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एलिस्टर कूक ने कीवी टीम को खिताब जीतने का दावेदार बताया है।
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को हराया है और भारत डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा क्योंकि कीवी टीम ने पिछले साल भारत को मात दी थी।
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
वॉन ने कहा, "मैं न्यूजीलैंड पर दांव लगाऊंगा। मुझे पता है कि भारत के खिलाफ जाकर सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना होगी। लेकिन जिस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला है, मेरे ख्याल से वह इस मैच को निकाल लेंगे।"
उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम हाई क्लास क्रिकेट टीम है। मुझे उनके खेल का हर पहलू पसंद है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट का विशलेषण करें तो आमतौर पर जो टीम सभी बेस कवर करेगी वो जीतेगी और न्यूजीलैंड ऐसा कर सकती है क्योंकि उसके पास प्रतिभाशाली गेंदबाजी आक्रमण है।"
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
कूक ने कहा, "न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतने जा रही है। मैच से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले और इस सीरीज को जीता। न्यूजीलैंड दबाव में खेलने और इंग्लैंड के वातावरण में ढल गई।"
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
इंग्लिश क्रिकेटर भले ही कीवी टीम का समर्थन करें लेकिन भारत की टीम उच्च प्रोफेशनल वाली टीम है जिसमें आत्मविश्वास है और टीम 'हम कर सकते हैं' वाले रवैये से मैच जीते हैं।
भारतीय टीम के पास मैच विजयी खिलाड़ी हैं जो बेहद संतुलित हैं। इनका बल्लेबाजी लाइनअप प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरा है जिसमें दो विश्व स्तरीय स्पिनर भी हैं।
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने कहा, "इस मुकाबले में दो बेहतरीन टीमों के बीच मुकाबला है जिसमें विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड की तैयारी अच्छी है, लेकिन पावरहाउस के अनुसार भारत इस मैच को जीत सकती है, क्योंकि उसके पास रविचंद्रन अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और बेहतर बल्लेबाजी आक्रमण है। मैं भारत पर दांव लगाऊंगा लेकिन मुकाबला कठिन है।"
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jun 2021, 12:51 PM IST