वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत पांच अक्टूबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के टिकट की बिक्री का का सभी को इंतजार है। आपको बता दें, ये इंतजार आपका खत्म होने वाला है। आईसीसी ने विश्वकप का शेड्यूल जारी करने के बाद अब टिकटों की बिक्री की जानकारी भी शेयर कर दी है, ताकि फैंस टिकटों के लिए बुकिंग शुरू कर दें।
Published: undefined
बता दें कि विश्वकप के मैचों के टिकट सात फेजों में बिकेंगे। जिसकी शुरुआत 25 अगस्त से होगी। इसके अलावा विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से बिकेंगे। जबकि वॉर्म-अप मैचों के टिकट भी 30 अगस्त से बिकेंगे। खास बात यह है कि आईसीसी ने टिकटों की बिक्री से पहले पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी जारी की है।
Published: undefined
विश्वकप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। ऐसे में भारत के मैचों के टिकट बिक्री के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई हैं। जहां टीम इंडिया के मुकाबलों के टिकट पांच फेज में बिकेंगे जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी।
भारत के सभी वॉर्म अप मैचों के टिकट 30 अगस्त को बिकेंगे।
31 अगस्त को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के टिकट बिकेंगे
1 सितंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच के टिकट बिकेंगे।
2 सितंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट बिकेंगे।
3 सितंबर भारत और पाकिस्तान के बीच होने महामुकाबले के टिकट बिकेंगे।
15 सितंबर के दिन सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined