विश्व कप के 25वें मैच में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की टीम महज 33.2 ओवर ही खेल पाई, इस दौरान उन्होंने 156 रन बनाए। यानी अब श्रीलंका को इस विश्वकप में एक और उलटफेर करने के लिए 157 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बेन स्टोक्स ने बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा कसून ने 2 और एंग्लो मैथ्यू को भी दो सफलता हाथ लगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined