ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 328 रनों के लक्ष्य का दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए। गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई। पंत के अलावा पुजारा ने भी 56 रन की जुझारू पारी खेली।
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
गाबा सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए भाग्यशाली रहा है। बहुत-सी टीमें आईं और उन्होंने बेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पिछले 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया के आधिपत्य को नहीं तोड़ पाई। लेकिन भारत ने आज इतिहास रच दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर 1988 में वेस्टइंडीज से एक टेस्ट हारा था।
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
इससे पहले भारत ने पहले सत्र की समाप्ति तक रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया था। दूसरे सत्र में भारत ने शुभमन गिल और कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए।
गिल ने रोहित के जाने के बाद दमदार पारी खेली और टीम की जिम्मेदारी निभाते हुए पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया।
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
अपने तीसरे टेस्ट मैच में अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहा यह बल्लेबाज 100 का आंकड़ा नहीं छू सका। आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉय की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गिल का कैच पकड़ा। गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए और आठ चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। गिल ने पुजारा के साथ 114 रनों की साझेदारी की। गिल का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा।
रहाणे और पुजारा ने फिर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 167 के कुल स्कोर पर हालांकि पैट कमिंस की गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गई। रहाणे ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
रहाणे के बाद आए पंत ने अभी तक शांत बल्लेबाजी की है और 23 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं। पुजारा भी विकेट पर टिके हुए हैं। उन्होंने 168 गेंदों का सामना किया है और अभी तक सिर्फ 43 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं।
भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी। रोहित से एक बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के सातवें ओवर में ही वह कमिंस का शिकार हो गए। उनके जाने के बाद गिल और पुजारा ने पहले सत्र में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था।
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
आस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कमिंस ने दो विकेट लिए हैं। लॉयन ने एक विकेट झटका है।
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Jan 2021, 1:08 PM IST