भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को भी 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 45 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए। शिवम दुबे ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर पर आते हुए 12 गेंदों पर तेज 26 रन बनाए।
Published: undefined
इसके अलावा युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 24 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। जिंबाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत के 168 रनों के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही, जब पारी की तीसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार ने वेसली मधेवेरे को बगैर खाता खोले आउट कर दिया। मुकेश ने जिम्बाब्वे के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को भी 10 रन के निजी स्कोर पर चलता करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इस बीच, दूसरे ओपनर तदिवानाशे मरुमणि और डियोन मेयर्स के बीच एक साझेदारी बनी और टीम का स्कोर 50 रन पार पहुंचा।
Published: undefined
लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों के निजी स्कोर पर तदिवानाशे मरुमणि को पगबाधा करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद शिवम दुबे ने डियोन मेयर्स को 34 रनों के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। मेयर्स ने इस पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (8) के रन आउट के बाद जोनाथन कैंपबेल (4) और क्लाइव मदांदे (1) के सस्ते में आउट होने के बाद मेजबान टीम की पारी ढह गई। इस दौरान फराज अकरम ने 13 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली और बाकी के बल्लेबाज दोहरे अंक से नीचे ही सिमट गए।
Published: undefined
भारतीय गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। शिवम दुबे को भी चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट मिले। अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला। इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। जबकि वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला है। भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीते।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined