क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट में रोहित, वनडे में राहुल, T20 में सूर्या होंगे कप्तान

बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सफेद बॉल के फॉर्मेट यानी वनडे और टी-20 में रेस्ट देने की मांग की थी। भारत को 10 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम 6 दिसंबर को रवाना होगी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग कप्तान
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग कप्तान फोटोः सोशल मीडिया

अगले महीने शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने दौरे पर तीनों फॉर्मेंट के लिए अलग-अलग कप्तान तय किया है। दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान तो रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि वनडे में केएल राहुल और टी-20 में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे।

Published: undefined

10 दिसंबर से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम 6 दिसंबर को रवाना होगी। बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सफेद बॉल के फॉर्मेट यानी वनडे और टी-20 में रेस्ट देने की मांग की थी। इसीलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर रखा गया है। वहीं टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को तो रखा गया है, लेकिन वह टीम में रहेंगे कि नहीं, यह उनके मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Published: undefined

तीनों टीम इस प्रकार हैः

टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।

Published: undefined

वनडे टीमः केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

टी-20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined