गेरेथ डेलानी (16 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतक से आयरलैंड ने दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्ट इंडीज को शुक्रवार को आखिरी ग्रुप बी क्वालीफाइंग मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 15 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर आईसीसी टी 20 विश्व कप के सुपर 12 में जगह बना ली।
Published: undefined
आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोकने के बाद 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर इतिहास की सबसे चौंकाने वाली जीत हासिल कर ली। वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 में दो बार खिताब जीता था। लेकिन इस बार उनका क्वालीफाइंग में ही बोरिया बिस्तर बंध गया।
अपना सातवां टी 20 विश्व कप खेल रहे अनुभवी ओपनर स्टर्लिंग ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी तब खेली जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होने अपना 21वां टी20 अर्धशतक बनाया। स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। स्टर्लिंग ने कप्तान एंडी बालबर्नी के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। बालबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
Published: undefined
स्टर्लिंग ने फिर लॉर्कन टकर के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। टकर ने 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। आयरलैंड ने जब मैच समाप्त किया तब 15 गेंद फेंकी जानी शेष थीं। आयरलैंड अपनी पिछली पांच टी20 विश्व कप मौजूदगी में एक बार भी पहले राउंड से आगे नहीं जा पाया था।
इससे पहले वेस्ट इंडीज की पारी में ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाये और टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया। जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों में 24 रन और ओडीन स्मिथ ने 12 गेंदों में नाबाद 19 रन का योगदान दिया।
Published: undefined
आयरलैंड की तरफ से डेलानी ने 16 रन पर तीन विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गेरेथ डेलानी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयरलैंड ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया जबकि विंडीज की टीम दोनों क्षेत्रों में पिछड़ी रही। आयरलैंड की यह दूसरी जीत रही जबकि विंडीज को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट इंडीज अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से 42 रन से हार गया था। उसे दूसरी हार आयरलैंड से मिली।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined