क्रिकेट

T20 World Cup: भारत समेत इन चार टीमों में होगी सेमीफाइनल की जंग, जानें कौन किसके खिलाफ खेलेगा?

चार टीमों में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान है। जबकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है। चार टीमों में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान है। जबकि, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

सेमीफाइनल कौन-कौन सी टीम खेलेगी, इसका तो पता चल गया? लेकिन कब और कौन एक दूसरे के खिलाफ खेलेगा, इसकी जानकारी क्रिकेट फैंस के लिए जानना बेहद जरूरी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं और सुपर-8 चरण में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे।

Published: undefined

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जबकि प्रोटियाज ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया।

दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज पर 8 विकेट की शानदार जीत के साथ की, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सात रन से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, उसने यूएसए को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Published: undefined

अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प रहा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले। अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर 84 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की, इससे पहले सुपर आठ में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। सुपर आठ के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत के साथ इतिहास रच दिया।

टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल शेड्यूल:

पहला सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) भारत बनाम इंग्लैंड, गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें 29 जून को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined