क्रिकेट

T20 World Cup: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, महामुकाबले से पहले जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों का पहला मुकाबला होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेगी। दोनों के बीच यह भिड़ंत दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला होगा। टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड का भी यह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।

हेड टू हेड

भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े काफी हद तक न्यूज़ीलैंड के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से उन्होंने नौ में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने बाकी चार मैच जीते हैं। वहीं भारत महिला और न्यूजीलैंड महिला टीमों ने अभी तक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है। इस स्टेडियम में महिला क्रिकेट की शुरुआत सितंबर 2023 में नामीबिया के यूएई दौरे के साथ हुई थी।

Published: undefined

कब और कहां होगा मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला 04 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों बीच यह भिड़ंत दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। भारतीय फैंस शाम 7:30 से मुकाबला लाइव देख पाएंगे।

कहां देखें लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। वहीं हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Published: undefined

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम

सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिम

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined