टी-20 वर्ल्ड कप में 2022 के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है। मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। अपना पहला और मैच का आखिरी ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस ओवर में उन्होंने अपने यॉर्कर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबजों के छक्के छुड़ा दिया। इस ओवर में एक रन आउट समेत 4 विकेट गिरे। आखिरी दो गेंदों पर शमी ने दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन एरोन फिंच ने बनाए। फिंच 54 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी ने 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं भुवी के खाते में 2 विकेट आए। अर्शदीप ने 1 विकेट लिया। हर्षल पटेल भी एक विकेट लेने में सफल रहे। चहल को भी एक विकेट मिला।
Published: undefined
इससे पहले केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया है।
Published: undefined
वहीं, गेंदबाज केन रिचर्डशन ने 4 विकेट झटके, जिसमें सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन का विकेट शामिल है। स्टॉर्क, मैक्सवैल और एशटान ने 1-1 विकेट झटका।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined