भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
Published: undefined
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में होने वाले सुपर 12 मैच के सभी टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए जबकि अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट बिक्री के लिए रखे जाने के कुछ मिनटों में ही बिक गए।
Published: undefined
82 अलग-अलग देशों के प्रशंसकों ने 16 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदे हैं। यह 2020 में महिला टी20 विश्व कप के बाद से पहली बार होगा कि आईसीसी इवेंट हाउसफुल रहेगा। महिला विश्व कप के फाइनल को मेलबोर्न में 86,174 दर्शकों ने देखा था।
Published: undefined
आईसीसी के अनुसार टिकटों को खरीदने के लिए इस उत्साह का कारण उसकी सामान्य कीमतें हैं। बच्चों के लिए पहले दौर और सुपर 12 मैचों के लिए टिकट कीमत पांच डॉलर और वयस्कों के लिए 20 डॉलर रखी गयी है।
Published: undefined
आईसीसी ने कहा कि इस टूर्नामेंट के कई अन्य मैचों के टिकट भी बिक गए हैं। विश्व कप की शुरूआत 16 अक्टूबर को क्वालीफायर्स से होगी। आईसीसी ने कहा कि टिकट अब भी अधिकतर मैचों के लिए उपलब्ध हैं और प्रशंसक अपनी सीटें टी20 वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर बुक करा सकते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined