इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने लंबे क्रिकेट कैरियर को अलविदा कह दिया है। एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके कैरियर का भी आखिरी मैच था। अपने अंतिम मैच में भी ब्रॉड ने पूरी दुनिया को अपना जादू दिखाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लैड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह से एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 49 रन से जीतकर सीरीज बराबरी कर ली। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कैरियर का जो आखिरी गेंद डाला उसमें विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में आखिरी विकेट के तौर पर एलेक्स कैरी को आउट किया। इस तरह से ब्रॉड ने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करके अपने टेस्ट करियर का शानदार अंत किया। बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉड ने 4 विकेट हासिल किए, पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट लिए।
Published: undefined
भले ही टेस्ट मैच में कैरी ब्रॉर्ड के आखिरी शिकार रहे, लेकिन चर्चा टॉड मर्फी की विकेट की हो रही है। कैरी से पहले उन्हें मर्फी को आउट किया था। दरअसल मर्फी औ कैरी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के गेंदबाज लाख कोशिश के बाद उन्हें आउट नहीं कर पा रहे थे। फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने ब्रॉड को बॉलिंग के लिए बुलाया। लेकिन मर्फी को आउट करने से पहले ब्रॉर्ड ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है।
Published: undefined
दरअसल, ब्रॉड आजकल अपने ट्रिक ‘फिल्प दे बेल्स’ के लिए चर्चा में हैं। ब्रॉड ने एकबार फिर से वही जादू चलाया। ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 91वें ओवर की पांचवी गेंद करने के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप पर लगे बेल्स को पलट दिया और फिर गेंदबाजी करने के लिए गए। ब्रॉड के लिए यह 'ट्रिक' फिर से काम कर गई और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने टॉड मर्फी को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।
Published: undefined
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भी ब्रॉड ने यही कारनामा किया था। ब्रॉड ने लाबुशेन को आउट करने के लिए इस ट्रिक को किया था। ब्रॉड द्वारा स्टंप के बेल्स की अदला-बदली करने के तुरंत बाद लाबुशेन को मार्क वुड ने स्लिप में कैच आउट कर दिया था।
Published: undefined
अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी ब्रॉड ने वही 'ट्रिक' अपनाई और इस बार उन्होंने टॉड मर्फी को आउट किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि एशेज के दौरान ब्रॉड ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर मेजबान सीरीज को 2-2 से बराबरी करने में कामयाब रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined