नियमित कप्तान पैट कमिंस के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान में न उतरने से बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन शनिवार को टीम की कप्तानी संभाली।
Published: undefined
कमिंस ने मैच की पहली पारी में 20.2 ओवर 3/34 विकेट लिए और टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के सामने 498 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन फील्ड में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली।
Published: undefined
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "कमिंस अपने दायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे हैं। उनकी टीम मेडिकल स्टाफ द्वारा निगरानी की जा रही है और वह मौजूदा आधार पर ही दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाएंगे।"
Published: undefined
स्मिथ ने पिछली गर्मियों में एडिलेड में एशेज टेस्ट के दौरान कप्तानी की थी जब कमिंस एक रेस्त्रां में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पाए गए थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined