दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा पिच की शुरुआती नमी का फ़ायदा उठाना चाह रहे हैं। दक्षिण अफ़्रीका की टीम में दो डेब्यू हो रहे हैं और तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर के साथ मध्य क्रम के बल्लेबाज़ डेविड बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं।
भारत ने पहली पारी में मजबूत शुरुआत की है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती चार ओवरों में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन का मजबूत से सामना किया है।
Published: undefined
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कंफ़्यूज़ थे कि वह टॉस जीतने के बाद क्या करते। वह ख़ुश हैं कि वह टॉस हार गए। रवींद्र जडेजा को पीठ में जकड़न है तो शार्दुल ठाकुर के साथ आर अश्विन खेल रहे हैं।
टीमें :
दक्षिण अफ़्रीका: डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined