क्रिकेट

ब्रिस्बेन में पंत ने बनाया नया रिकॉर्ड, नया इतिहास रचने वाली है टीम इंडिया?

इस मैच में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेजी से 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 273 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम मैच और सीरीज जीत से अभी भी 55 रन दूर है।

Published: 19 Jan 2021, 12:33 PM IST

इस मैच में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेजी से 1000 रन पूरा करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पंत न पैट कमिंस की गेंद पर चौका मार अपने 1000 रनों का आंकड़ा पूरा किया।

Published: 19 Jan 2021, 12:33 PM IST

23 साल के पंत ने यहां तक पहुंचने में 27 पारियां लीं। उनसे पहले यह रिकार्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

गाबा सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए भाग्यशाली रहा है। बहुत-सी टीमें आईं और उन्होंने बेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पिछले 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया के आधिपत्य को नहीं तोड़ पाई। लेकिन भारत के पास इतिहास रचने का मौका है।

Published: 19 Jan 2021, 12:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर 1988 में वेस्टइंडीज से एक टेस्ट हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में 31 टेस्ट खेले हैं और वह अपराजित रहे हैं। उन्होंने 24 टेस्ट जीते हैं। वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां छह टेस्ट खेले पांच हारे और एक ड्रॉ कराया है। 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत ने ड्रॉ टेस्ट खेला था। इसमें गांगुली ने 144 रन की पारी खेली थी। गाबा के बोर्ड पर बड़ा स्कोर लिखना ऑस्ट्रेलिया की जीत की कुंजी रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 19 Jan 2021, 12:33 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Jan 2021, 12:33 PM IST