क्रिकेट

CWC 2023: न्यूजीलैंड के सामने चेपॉक में बांग्लादेश की चुनौती, जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी कीवी टीम

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 30 और बांग्लादेश ने 10 जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। कीवी टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है। वहीं बांग्लादेश ने 2 मैचों में से 1 में जीत और 1 में ही हार झेली है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 30 और बांग्लादेश ने 10 जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

Published: undefined

चेन्नई में पहला मैच खेलेंगे केन विलियमसन

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में केन विलियसन की वापसी होने वाली है। मैच की पूर्व संध्या पर विलियमसन ने कहा,‘‘इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया। इनमें चोट से उबरने के लिए कई तरह के आंकड़े हैंजहां तक मेरे चोट से उबरने की बात है तो यह लंबी लेकिन अच्छी यात्रा रही जिसमें वास्तव में मैंने कुछ अच्छी प्रगति की।’

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुय्सन, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हर्दोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined