आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ेगी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप टूर्नामेंट में यह 8वीं भिड़ंत होगी।
Published: undefined
भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के ओवरऑल वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रहती है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीत नहीं सकी है। भारत और पाकिस्तान इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं।
Published: undefined
वर्ल्ड कप 1992: पहली बार भारत और पाक की भिड़ंत हुई थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का यह पहला वर्ल्ड कप था। इस मैच में सचिन ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 54 रन पर आखिर तक नाबाद रहे। सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49 ओवरों में 7 विकेट पर 216 रन बनाए थे। भारत के 216 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 48.1 ओवर में 173 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
वर्ल्ड कप 1996: भारत ने पाक को इस साल भी धूल चटाई थी। बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरो में 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे। इस मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक रन नवजोद सिंह सिद्धू ने बनाए। सिद्धू ने 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। भारत के 287 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 248 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
वर्ल्ड कप 1999: 1999 में मई और जून माह में क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन हुआ था। भारत अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से सुपर सिक्स मुकाबले में भिड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 50 ओवरों में 227 रन बनाए। राहुल द्रविड़ के शानदार 61 रनों की बदौलत टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची थी। भारत के 227 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 45.3 ओवरों में 183 रनों पर ढ़ेर हो गई और भारत यह मैच 47 रनों से जीत गया।
वर्ल्ड कप 2003: वर्ल्ड कप 2003 का टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया। सेंचुरियन ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान पूल ए में थी। एक मार्च को हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे जबकि पाकिस्तान की कमान तेज गेंदबाज वकार युनूस के हाथ थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 272 रन बनाए। पाकिस्तान के 273 रनों के जवाब में टीम इंडिया की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास को चौथी बार दोहराते हुए भारत ने पाक टीम को 6 विकेट से हराया था।
वर्ल्ड कप 2011: भारत ने साल 2011 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के आईएस ब्रिंदा स्टेडियम, मोहाली में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने की उतरी पाकिस्तानी टीम 29.5 ओवर में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वर्ल्ड कप 2015: एडिलेड ओवल के मैदान पर वर्ल्ड कप 2015 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबााजी करते हुए पाकिस्तान के सामने यह मैच जीतने के लिए 301 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से शिखर धवन, विराट कोहली और सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी की. कोहली ने 126 गेंदों में 107 रन की जोरदार पारी खेली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 301 रन का पीछा करते हुए 224 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद इरफान एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
वर्ल्ड कप 2019: विश्व कप में आखिरी बार भारत पाक का मुकाबला 2019 में हआ था। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के आधार पर 89 रन से मात दी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने संशोधित लक्ष्य 40 ओवरों 302 के आगे 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले हुए और सभी में भारत ने जीत हासिल की है।
Published: undefined
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु
Published: undefined
6 अक्टूबर vs क्वालिफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs क्वालिफायर 2 , हैदराबाद
15 अक्टूबर vs भारत , अहमदाबाद
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवम्बर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवम्बर vs इंग्लैंड, कोलकाता
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined