हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। स्पिन गेंदबाजी में महारत हासिल करने वाले राशिद खान ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया, जबकि 22 साल के अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी शतकीय पारी से अफ्रीकी गेंदबाजों को खूब छकाया और विराट कोहली को भी टक्कर दी।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुबई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। रहमानउल्लाह गुरबाज शतक लगाकर अफगानिस्तान के स्कोर को 300 के पार ले गए, वहीं राशिद खान ने पांच विकेट लेकर मेहमानों को मात्र 134 पर समेट दिया। इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख, व्यक्तिगत और टीम रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
Published: undefined
एक टीम के रूप में यह शीर्ष पांच रैंकिंग वाले देशों के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली वनडे सीरीज जीत है।(177 रन के बड़े अंतर से जीत) यह रनों के हिसाब से अफगानिस्तान की सबसे बड़ी वनडे जीत है। इससे पहले 2018 में उन्होंने शारजाह में ही जिम्बाब्वे को 154 रनों से हराया था। पूर्णकालिक देशों में अफगानिस्तान ऐसी नौवीं टीम बन गई है, जिनके नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत है।
व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करे तो, राशिद अपने जन्मदिन पर पांच विकेट लेने वाले पहले वनडे गेंदबाज बने। वर्नोन फिलेंडर और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने जन्मदिन पर वनडे में चार विकेट ले चुके हैं। यह वनडे में राशिद का पांचवां फाइफर है।
Published: undefined
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके लिए ये शतक कई मायनों में खास रहा। ये वनडे क्रिकेट में उनका 7वां शतक है, इसी के साथ वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही उन्होंने 22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दिया है, जबकि विराट ने भी 22 साल की उम्र में 7 वनडे शतक ही जड़े थे। हालांकि रहमानुल्लाह गुरबाज के पास अभी भी विराट को पीछे छोड़ने का मौका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined