आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम को पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड के पिछले मुकाबले में बारिश ने खलल डाली थी और पाकिस्तान ने DLS नियम के चलते 21 रनों से जीत दर्ज की थी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका है वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने का। अगर वह इस मैच को जीत जाते हैं तो वे सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब होंगे। लेकिन बारिश उनका खेल बिगाड़ सकती है और पाकिस्तान को फायदा पहुंचा सकती है।
Published: undefined
टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के बाद न्यूजजीलैंड ने लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है। हालांकि, कीवी टीम फिर भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। जबकि श्रीलंका 8 मैचों में 6 मैच हार कर टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतना चाहेगी। जबकि कीवीज टीम श्रींलका को इस मुकाबले में बड़े अंतर से हराने की कोशिश करेंगे।
अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले को जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए चीजें गड़बड़ हो जाएगी। क्योंकि इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। इस वक्त पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.036 है जबकि न्यूजीलैंड 0.398 नेट रन रेट की बदौलत उससे काफी आगे है। अगर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 1 रन से भी जीत दर्ज की तो पाकिस्तान को 130 रन से जीत दर्ज करना होगा। जो उनके लिए मुश्किल हो सकता है।
बहरहाल, एकदिवसीय प्रारूप में में दोनों टीमों के बीच 44 साल में कुल 101 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी है। कीवी ने 51 मैचों में श्रीलंका को शिकस्त दी है। जबकि श्रीलंका ने 41 मुकबाले में जीत दर्ज की है। वहीं आठ मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है। विश्व कप में दोनों टीमें 11 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। यहां पर श्रीलंका की टीम कीवीज़ का पर भारी है। इस मेगा इवेंट में श्रीलंका न्यूजीलैंड से 6-5 से आगे है।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। छोटा मैदान होने के कारण हार्ड हिटर बल्लेबाज खूब चौके और छक्के लगाते हैं। ऐसे में संभावना यही रहती है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले 10 मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 304 रन रहा है। इस मैदान पर 350 रन के स्कोर को भी आसानी से चेज किया जा सकता है।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined